*अवैध शराब की बिक्री तस्करी में अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
ऋषिकेश :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है| आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में दिनांक 30 मई 2024 को डीएसबी स्कूल गुमानीवाला के पास से एक अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर उम्र 37 वर्ष को 40 पव्वे अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू व 20 पव्वे अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हिस्की सहित कुल 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*पुलिस टीम*
1-कॉन्स्टेबल विजेंद्र पुंडीर
2-कांस्टेबल गुलशन कुमार