उत्तराखंड

हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत के नामांकन पर कार्यकर्ता ऋषिकेश से भी जाएंगे। 

मंगलवार को रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में कांग्रेसजनों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। चुनाव संचालन समिति के संयोजक संजय गुप्ता के नेतृत्व में ऋषिकेश के लिए संचालक समिति गठित कर दी गई है।

महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विरेंद्र रावत के नामांकन के लिए ऋषिकेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हरिद्वार पहुंचेंगे।
बैठक में जयेंन्द्र रमोला, दीप शर्मा, मनीष शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, सूरज गुलाटी, चंदन सिंह पवार, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, सिंहराज पोसवाल, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, ऋषि सिंघल, सुभाष जखमोला, प्रवीण गर्ग, ममता रमोला, राजेश शाह, सचवीर भंडारी, हिमांशु जाटव, ओम सिंह पंवार, अजय रमोला, विक्रम भंडारी, परमेश्वर राजभर, मनीष जाटव आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!