पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह थाना डोईवाला के कुंआवाला क्षेत्र में दड़ेश्वर मन्दिर से पहले तीन कार आपस में टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गई, जिसमें कार सवार व्यक्तियों को गम्भीर चोटे आयी है, उक्त सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया, मौके से पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने 3 घायलों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाबत जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि समय सुबह 6 बजे डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोटर्स कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे 02 वाहनो मारूती इको वाहन तथा आल्टो 800 कार से टकरा गई। दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है।