उत्तराखंड
*आईडीपीएल चौकी में खड़े वाहनों में अचानक लगी भीषण आग*
*आज पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी*
आईडीपीएल चौकी परिसर में खड़ी पुरानी गाड़ियों में आज सुबह-सुबह अचानक आग लगी। जिससे चौकी में मौजूद कर्मचारियों व आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से तीन-चार गाड़ियां जल गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किस वजह से लगी यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं। चौकी परिसर में कोई दीवार और तारबाड़ नहीं है। चौकी से लगते हुए आईडीपीएल टाउनशिप के अन्दर सड़क जाती है। ऐसे में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है। लेकिन इस तरफ से चौकी के अन्दर आग लगने से कहीं न कहीं सुरक्षा के भी सवालिए निशान जरुर खड़े होते हैं।