*हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने शक्ति प्रदर्शन कर रैली निकालते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया *
(रिपोर्ट.शिवराज पोसवाल )
ऋषिकेश
लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने शक्ति प्रदर्शन कर रैली निकालते हुए विशाल जनसभा को संबोधित कियाऔर भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार किया।
लोकसभा हरिद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरे उमेश कुमार की रैली में भारी संख्या में युवा वर्ग सहित महिलाओं और पुरुषों ने समर्थन देते हुए सहभागिता निभाई रैली में सैकडो की संख्या दुपहिया वाहनों में समर्थकों भीड़ रही। वहीं ऋषिकेश स्थित मुखर्जी चौक पर उमेश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरीश रावत की सरकार में एक ब्रांड शराब का बाजार में उतारा गया और त्रिवेंद्र रावत की सरकार में देवी देवताओं के नाम से शराब की फैक्ट्रियां खोली गई जो देवभूमि उत्तराखंड के लिए शर्म की बात है। इतना ही नहीं देवप्रयाग जैसे पवित्र संगम के समीप हिलटॉप शराब की फैक्ट्री लगाने का भाजपा ने किया है। वैसे भी अब हरिद्वार लोकसभा सीट पर जनता के समर्थन से परिवर्तन होने वाला है।