उत्तराखंड

*राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने करने पर 50 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा*

(रिपोर्ट शिवराज पोसवाल )

ऋषिकेश (मंगलवार को) कोतवाली ऋषिकेश को सूचना मिली थी कि कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा गुमानीवाला क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में गुमानीवाला राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध किया जा रहा है। सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुछ स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने को लेकर विरोध करते

राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध किया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली वाहनों तथा एम्स जाने वाले मरीजों की एम्बुलेंस का आवागमन बाधित हो गया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एम्स जाने वाले मरीजों को भी अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पडा। मौके पर पुलिस ने मुख्य मार्ग को अवरूद्ध करने वाले व्यक्तियों को समझाने का काफी प्रयास किया, परन्तु वह लोग नहीं माने तथा उनके द्वारा लगभग ढाई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुए वीरेंद्र रमोला, राजेंद्र गैरोला, विकास सेमवाल, उषा चौहान, निर्मल उनियाल सहित 50 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने पर धारा 341 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!