उत्तराखंड

*क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज से शिष्टाचार भेंट की*

 

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज से शिष्टाचार भेंट क। इस दौरान चारधाम यात्रा को लेकर भी वार्ता हुई।

रविवार को हुई मुलाकात में डॉ अग्रवाल ने आचार्य महामंडलेश्वर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा के सफल आयोजन के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। सचिव स्तर के अधिकारी यात्रा में कैम्प किये गए है।

उन्होंने बताया कि यात्रा में अव्यवस्था न फैले, इसके लिए वीआईपी दर्शन पर फिलहाल रोक लगाई गई है। बताया कि चार धाम यात्रा अपने चरम पर है। सभी श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर भोजन, पानी व ठहरने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि यात्रियों को पंजीकरण और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा के लिए भेजा जा रहा है। इस पर आचार्य महामंडलेश्वर जी ने सरकार के कार्यो की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!