उत्तराखंड

*पुलिस ने 120 देसी अवैध शराब माल्टा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

ऋषिकेश 11जुलाई

रिपोर्ट (शिवराज पोसवाल )

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान जंगलात बैरियर देहरादून रोड़ ऋषिकेश से दो शराब तस्करों मनोज जाटव पुत्र भगवत जाटव निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष व बिट्टू जाटव पुत्र रतिराम जाटव निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष को 120 पव्वे देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया और शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी ACCESS 125 सं0 UK14J-1088 को सीज किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 राजकुमार, हे.का. अनिल कुमार, का. सोविन्द्र कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!