उत्तराखंड

*आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी*

टिहरी :30जुलाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय इंटर कॉलेज विनकखाल स्थित अस्थायी शिविर में तिनगढ़ आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने राहत शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है। मंगलवार को विनकखाल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने आपदा राहत शिविर में आपदा प्रभावितों से उनका हालचाल जाना और उनकी समस्यायें सुनी। सीएम ने शिविर में बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, विकलांगों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।C.M.धामी  ने कहा कि आपदा के दिन से ही वह लगातार स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। कहा कि आपदा की इस घड़ी में भारत सरकार, राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है। कहा कि तिनगढ़ गांव के विस्थापन की कार्यवाही शुरू हो गई है। अन्य गांवों का सर्वे कराकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।

धामी ने  कहा कि आपदा की इस घड़ी में जनप्रतिनिधियों को भी हरसंभव मदद करनी है। आपदा प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो। उनके जीवन को पूर्व की भांति पटरी पर लाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।मौके पर उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन विनय रोहेला, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घणाता, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!