उत्तराखंडभ्रष्टाचार

*अधिकारियों की लापरवाही से परवान नहीं चढ़ रही सहासिक पर्यटन की योजना*

अधिकारियों की लापरवाही से ऋषिकेश में परवान नहीं चढ़ रही सहासिक पर्यटन की योजन

ऋषिकेश:22/10/24

ऋषिकेश। बैराज जलाशय में सहासिक पर्यटन की गतिविधियों शुरू करने में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि राज्य सरकार इसके लिए तैयार है, लेकिन अधिकारियों की गलत रिपोर्टिंग की वजह से क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के लिए लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है।

जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड और पर्यटन विभाग के अधिकारी सहासिक पर्यटन की गतिविधियों के लिए झील को छोटी बता रहे हैं। जबकि, यूपी के कानपुर स्थित गंगा ब्रिज 621 मीटर लंबी व करीब 15-20 फीट गहरी झील इससे भी छोटी है। बावजूद, उसमें इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं, जिसमें मोटर-स्पीड बॉट, जेटस्की, बनाना राइड और वाटर सफिर्ंग शामिल है। कहा कि बैराज जलाशय में भी छोटी पावर बोट, वाटर स्कूटर, बनाना बोट राइडिंग, सफिर्ंग, स्टील वाटर क्याकिंग समेत अन्य गतिविधियां शुरू करने की पहल सरकार कर चुकी है, लेकिन निगम और पर्यटन विभाग की सरकार को गलत फीडिंग से यह संभव नहीं हो पा रहा है।

जिला उपाध्यक्ष ने ऋषिकेश के लिए इस योजना को बेहद महत्वपूर्ण बताया। कहा कि इससे अभीतक मुनिकीरेती और तपोवन में राफ्टिंग के लिए पहुंचने वाले पर्यटक यहां भी आ सकेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। कहा कि दो दशक से यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई है। बताया कि जल्द ही वह इस बाबत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!