*22 पेटी इंपोर्टेड अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार*
देहरादून,:महंगी इंपोर्टेड ब्रांड की शराब की तस्करी कर उत्तराखंड के राजस्व को चपत लगाने वाले शराब तस्करों पर आबकारी विभाग ने फिर से शिकंजा कसा है। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में देहरादून के सहस्रधारा रोड पर शराब के एक अवैध गोदाम का भंडाफोड़ किया गया है। टीम ने शराब की 22 पेटी बरामद कर शराब तस्करी के आरोप में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
आबकारी इंस्पेक्टर अपने क्षेत्र में निरंतर शराब तस्करों के हौसले पस्त कर रही हैं।आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि सहस्रधारा रोड पर आमवाला क्षेत्र में पंकज बडवाल के घर पर तस्करी कर लाई गई शराब का गोदाम बनाया गया है। सूचना पर बीती देर रात इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र की टीम ने छापा मारा। मौके पर गोदामनुमा कमरे में इंपोर्टेड ब्रांड की शराब की (करीब 22 पेटी) रखी थी। जिनमें से 08 लूज बोतल थीं। जिससे शराब की मिक्सिंग का भी अंदेशा है।
तस्करी कर लाई गई शराब को जब्त करने के साथ ही तस्करी के आरोप में मौके से पंकज बडवाल और राकेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दूसरे राज्यों से शराब लाकर यहां ऊंचे दाम पर बेच रहे थे। टीम में शामिल आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, राकेश कुमार, अंकित कुमार, आशीष चौहान आदि शामिल रहे।