उत्तराखंड

*डोईवाला सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद की बैठक का आयोजन*

रिपोर्ट( शिवराज पोसवाल )

डोईवाला सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद की बैठक का आयोजनहुआ। जिसमें पूर्व छात्र परिषद का विद्यालय स्तर, नगर स्तर, जिला स्तर, प्रांत स्तर पर टोली का गठन किया गया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री उत्तराखंड प्रेम चंद्र अग्रवाल शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड के सह प्रदेश निरीक्षक विनोद जी, पूर्व छात्र परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संयोजक संजय गोस्वामी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्या पूर्व छात्र परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश कीर्ति शर्मा उत्तराखंड प्रांत संयोजक प्रियांश का‌ मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती में संस्कारपरक शिक्षा दी जाती है। जिसके चलते इनके द्वारा संचालित विद्यालयों से शिक्षा लेने वाले बच्चे दुनिया में बुलंदियों को छू रहे हैं और अपने नगर,।समाज तथा परिजनों का नाम रोशन करते हैं।

उत्तराखंड क्षेत्र से आए हुए प्रधानाचार्यो कलीराम भट्ट रामपाल गुरु प्रसाद एवं डोईवाला विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश‌ के‌ निर्देशन में टोलियों का गठन किया गया । जिसमें मयंक शर्मा को प्रांत सह संयोजक, राजकुमार बत्रा को देहरादून जिला संयोजक प्रगति नेगी एवं नरेश तिवारी को जिला सह संयोजक, देहरादून नगर संयोजक यशवंत विकास नगर से रवि मित्तल एवं दिव्या नगोटी को सहसंयोजक ऋषिकेश से राघव जी एवं श्वेता शर्मा को सह संयोजक, बाबूगढ़ विद्यालय मंदिर से हरीश वर्मा जी को संयोजक एवं प्रज्ञा चौरसिया जी, काजल जी अरविंद प्रताप एवं भारत कालरा को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया। बैठक का संचालन संयोजक अभिषेक परगाई ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!