*5 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

ऋषिकेश 21जुलाई 2024
रिपोर्ट( शिवराज पोसवाल )
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 5 करोड़ 50 लाख की जमीनी धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
ऋषिकेश।कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 5 करोड़ 50 लाख की जमीनी धोखाधड़ी करने वाले को लक्ष्मण झूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसेजेल भेज दिया है।लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक रविन्द्र मिश्रा पुत्र ताराचन्द्र मिश्रा निवासी गली न0-5 हरिपुरकलां जनपद हरिद्वार ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी जमीन मोहनचट्टी रोड घटटूघाट पर बने रिजॉर्ट H2O HOSPITALITY (सुखम रासा) को अपने मित्र अभियुक्त चेतन सिंह नेगी को देखरेख हेतु दिया गया था व कुछ समय बाद आवेदक अपने रिजॉर्ट में पहुंचे तो पता चला कि चेतन सिंह द्वारा आवेदक के रिजॉर्ट पर कब्जा करते हुये धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर दे दिया गया है। उनके द्वारा आपत्ति करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 27/2024, धारा 420, 441, 467, 468, 471, 506 भादवि बनाम चेतन सिंह नेगी पंजीकृत किया गया। कल जिसके बाद शनिवार को आरोपी चेतन सिंह नेगी को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।