
ऋषिकेश:मंगलवार को हरिद्वार रोड पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त कर जश्न मनाया गया । यह जश्न मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति को लेकर किया गया।भाजपा कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा पटाखे फोड़ कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किय गया। सभी का यह मानना था कि धामी ने अपने धाकड़ धामी होने का एक और प्रमाण दिया है । मुख्य सेवक होने के नाते प्रदेश के युवाओं को अपना परिवार मानते हुए उन्होंने यह फैसला धरने स्थल पर जाकर किया है।
इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि “मुख्यमंत्री जी ने यह बता दिया है कि वह इस प्रदेश के मुख्य सेवक है और युवाओं की पीड़ा उनकी व्यक्तिगत पीड़ा है।
किसी भी युवा के मन में कोई संशय न रहे इसीलिए वह अभिभावक के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे और युवाओं की मांग को पूरा किया।

इस मौके पर ऋषिकेश के महापौर शम्भु पासवान उपस्थित थे मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “हमें हमारे मुख्यमंत्री पर पूर्ण विश्वास था, हमे पता था वह जो भी फैसला लेंगे वो युवाओं के हित में होगा।
सीबीआई जांच की संस्तुति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री जी दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के पक्ष में है”.।
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शिवम टुटेजा ने कहा कि “प्रदेश के एक एक युवा को अपने मुख्य सेवक पर पूर्ण विश्वास है, मुझे नहीं लगता कि अब किसी के मन में कोई भी संदेह होने की गुंजाइश है।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है और सभी को उस कानून पर भरोसा है।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश सती महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शाहा पूर्व जिला महामंत्री दीपक धमीजा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष सतीश सरदार प्रांत कार्यकारी सदस्य बृजेश शर्मा जी, इंदर कुमार गोदवानी भाजयुमो के मंडल महामंत्री शरद तोमर, अजय वीर, भाजपा के कार्यालय सह प्रभारी विशाल शाही, अभाविप के पूर्व नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




