*कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा द्वारा अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदेश भर में दलित समाज में रोष: ब्रह्मचंद वाल्मीकि

ऋषिकेश: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा द्वारा( आई पी एस)राजीव स्वरूप पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदेशभर में रोष व्याप्त है। दलित समाज ने इसे एक ईमानदार, निष्ठावान और न्यायप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का अपमान बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है।
दलित समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ओर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट मांगती है, संविधान की दुहाई देती है और स्वयं को दलितों की हितैषी बताती है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करना कांग्रेस की दोहरी नीति को उजागर करता है।
Video:
इस अवसर पर बाल्मीकि समाज के प्रमुख नेता ब्रह्म चंद वाल्मीकि ने कहा कि “कांग्रेस अध्यक्ष की इस अभद्र टिप्पणी से न केवल एक ईमानदार अधिकारी का अपमान हुआ है, बल्कि पूरे समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुँची है। हम मांग करते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।”
समाज के अन्य नेताओं ने भी इस घटना को कांग्रेस के चरित्र पर सवाल उठाने वाला बताते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही माफी नहीं मांगी गई तो व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।




