आस्थाउत्तराखंड

*कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज के जन्मोत्सव एवं 50 वर्ष दीक्षा समारोह में किया प्रतिभाग *

ऋषिकेश 10 नवंबर। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज के 71वें जन्मोत्सव एवं 50 वर्ष दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किय। इस दौरान संत समाज ने डॉ अग्रवाल को आश्रम की सड़क निर्माण करने पर धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद दिया।                  ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि राम आंदोलन के दौरान स्वामी दयाराम दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए राम भक्तों को एकत्र करने में एक अलग सी अलख जगाई।डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्वामी दयाराम दास का व्यक्तित्व सभी को प्रेरित करता है। उनके द्वारा समाज में सनातन धर्म की ध्वजा को फहराने में महत्त्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने महाराज श्री दयाराम के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की।   इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दया रामदास ने कहा कि आश्रम में लंबे समय से सड़क ना बन पानी कारण भक्तों को आवागमन में दिक्कतें महसूस हो रही थी। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से मंत्री डा अग्रवाल को अवगत कराया गया।                      जिस पर डॉ अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री टिहरी जनपद के रूप में जिला योजना समिति के मद से इस सड़क का निर्माण कराया।इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास, महामंडलेश्वर डॉ सच्चिदानंद, महामंडलेश्वर भारत भूषण दास, महामंडलेश्वर विष्णुदास, महामंडलेश्वर अजय रामदास, परमानंद दास सहित सीताराम परिवार, धारी देवी कीर्तन मंडली, कात्यायनी कीर्तन मंडली, कुंजपुरी कीर्तन मंडली, सुरकुंडा कीर्तन मंडली से भक्तजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन पंडित रवि शास्त्री ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!