उत्तराखंड
*आंधी तूफान में भारी भरकम पेड़ गिरा सड़क पर चलती हुई गाड़ी के ऊपर*
रिपोर्ट (शिवराज पोसवाल )
ऋषिकेश 21जून
आज दोपहर बाद हुई भारी बारिश व तूफान से ऋषिकेश-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीपोखरी के काली मंदिर के पास एक भारी भरकम पडे़ टूट गया। पडे़ सीधे सड़क पर गुजर रही एक कार की बोनट पर जा गिरा। जिससे कार सवार लोगों में हडकंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह कार सवार लोगों को कार से बाहर निकाला। कार सवार लोग बाल बाल बच गए। सूचना पर मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने पड़े को काटकर सड़क किनारे किया। तथा सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया गया । यह जानकारी एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने दी।