उत्तराखंड

*नेशनल हाईवे पर मुनिकीरेती से तपोवन तक हटाया अतिक्रमण*

 

 

 

मंगलवार मुनिकीरेती पुलिस ने नगर पंचायत की मदद लेकर मुनिकीरेती से तपोवन चौकी तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेतरतीब लगे फड़ और ठेलियों को हटाया। अतिक्रमण के खिलाफ अचानक कार्रवाई से फड़ और ठेली वालों में हड़कंप मंच गया।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी इंसपेक्टर रितेश साह ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान अतिक्रमण के चलते अक्सर बदरीनाथ हाईवे पर मुनिकीरेती से तपोवन तक जाम की समस्या बनी रहती है। बताया कि हाईवे और आसपास के संपर्क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं, अभियान के दौरान पुलिस ने राजमार्ग पर मौजूद फड़ और ठेली संचालकों का सत्यापन भी किया। मौके पर कई संदिग्ध लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटकर उन्हें हिदायत भी दी। कार्रवाई के दौरान मौके पुलिस फोर्स और नगर पंचायत के कार्मिक भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!