उत्तराखंडफिल्मी दुनिया
*बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आदित्य पंचोली की पत्नी ऋषिकेश स्थित होटल अमरीश पहुंची*
ऋषिकेश। देहरादून रोड स्थित होटल में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताआदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब और इंदिरा तिवारी को दीपावली के पर्व पर अमरीश होटल के संचालक अक्षत गोयल ने दिए तोहफे इन दिनों आजकल बॉलीवुड के कई स्टार होटल अमरीश में आ चुके हैं और पूर्व के भांति आते रहे हैं। इसी कड़ी में आज बुधवार को आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वाहद पहुंची तीर्थ नगरी के सुप्रसिद्ध होटल अमरीश में जिनका तहे दिल से स्वागत करते नजर आए होटल अमरीश के संचालक डॉ अक्षत गोयल