उत्तराखंड

तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगातार एमडीडीए के मानको को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कार्य जारी है.

तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगातार एमडीडीए के मानको को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कार्य जारी है। हरिद्वार रोड स्थित विक्रम यूनियन के समीप भवन स्वामी द्वारा एक बहु मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार राजनीतिक एवं प्रशासनिक सहयोग से भवन स्वामी द्वारा एमडीडीए के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। भले ही शहर में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों के सीलिंग के दावे कर रहा है। महज नोटिस काटकर अपनी पीठ थपथपा रहा है। लेकिन धरातल पर खानापूर्ति के अलावा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं नजर आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि भवन स्वामी द्वारा धनबल का प्रयोग कर बिना मानचित्र के अवैध निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं सिंचाई विभाग की परिधि को पार करके निर्माण की सीमा बढ़ाई जा रही है। भवन निर्माण स्वामी के हौसले इतने बुलंद है कि एनजीटी के नियमों को भी ताक में रखकर धडल्ले से अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है। अनदेखा किया जा रहा है। गंगा से लगभग 50 मीटर की दूरी पर यह अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि विभाग की ओर से बिना मानचित्र के बनाए जा रहे अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही जारी है। इसके बावजूद भी अगर किसी प्रकार का निर्माण किया जा रहा है तो उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!