उत्तराखंड

*निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार को युवाओं का खुला समर्थन*

ऋषिकेश । हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार को युवा बढ़ चढ़ कर अपना समर्थन दे रहे हैं। दरअसल ये युवा उमेश कुमार के कामों से बेहद प्रभावित हैं उनका कहना है कि वो जनता के काम करने वाले व्यक्ति को ही मतदान करेंगे । आपको बता दें कि ऋषिकेश के पुष्पक गर्ग , सचिन सेमवाल, कपिल , मोहित सेमवाल और इमरान ने कहा कि वो अपने जीवन का पहला वोट करने जा रहे हैं और उनका पहला वोट निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के चुनाव चिन्ह केतली पर होगा। आपको बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट की 14 विधानसभाओं के नए मतदाता भी उमेश कुमार के कार्यों से खासे प्रभावित हैं इसलिए युवाओं का भी खुला समर्थन उमेश कुमार के पक्ष में है। और उनका मानना है कि जनता भी उनको अपना भरपूर योगदान और प्यार देगी!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!