उत्तराखंड

लोकसभा चुनावः विभिन्न राज्यों के आला अधिकारियों की बैठक

हरियाणा राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली एवं उत्तराखण्ड राज्य के मुख्य सचिव, सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था के साथ आपसी समन्वय हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमे उत्तराखण्ड राज्य से सचिव गृह, उत्तराखण्ड श्री दलीप जावेलकर ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन-2024 के परिपेक्ष उत्तराखण्ड राज्य में सम्पूर्ण व्यवस्थायें की गयी है। बॉर्डर पर सभी प्रदेशों से आपसी समन्वय किया जा रहा है तथा सुरक्षा की दृष्टि से प्लॉन तैयार कर लिया गया है साथ ही निकटवर्ती राज्यों से निरन्तर समन्वय कर मुख्य सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। उक्त गोष्ठी में ए०पी० अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा भी प्रतिभाग किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि राज्य में स्थापित सभी 93 अन्तरराज्जीय बैरियर को सी०सी०टी०वी० कैमरों से सुसज्जित किया गया है तथा सीमावर्ती राज्यों के साथ समन्वय हेतु अब तक 26 बैठके पूर्ण की जा चुकी है, आपसी समन्वय निरन्तर बना हुआ है। बॉर्डरिंग राज्यों के मुख्यालय स्तर से लेकर थाना स्तर तक वाट्सअप ग्रुप तैयार किये गये है जिनसे निरन्तर कोर्डिनेशन बना हुआ है तथा सीमावर्ती राज्यों से महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान निरन्तर किया जा रहा है। इस गोष्ठी के दौरान हरियाणा राज्य से उत्तराखण्ड राज्य की मांग पर 2000 होमगार्ड्स उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!