आस्थाउत्तराखंड

*दो पक्षों में मारपीट वीरभद्र मेला संचालक व स्थानीय युवकों में मारपीट*

एक पक्ष ने दी तहरीर दूसरे पक्ष का अता-पता नहीं दोनों पक्षों को सुनकर दर्ज किया जाएगा मुकदमा

ऋषिकेश, महाशिवरात्रि के पर्व पर वीरभद्र में चल रहे मेले में दो पक्षों में हुई, मारपीट मेला हुआ बंद दिन में करीब चार पांच बजे के आसपास स्थानीय युवकों व झूले संचालकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई है बहस इतनी बढ़ गई दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे चले, जिसके पश्चात झूला संचालकों ने मेला बंद कर दिया खबर लिखे जाने तक एक पक्ष आई डी पी एल चौकी मैं तहरीर देने पहुंचा, इसके साथ ही मेले में दुकान लगाने वाले दुकान दारों ने सम्मान समेटना शुरू कर दिया। मेला देखने वाले लोग हुए परेशान।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!