* पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार लोस सीट कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के पक्ष में वोट डालने की अपील की*
खदरी खड़क माफ में स्तिथ एक वेडिंग पॉइंट में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक चुनावी जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संबोधित करते हुए हरिद्वार लोस सीट कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुनाव कार्यालय का भी रिबन काट उद्धाटन किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में मतदान करें ताकि जो इस डबल इंजन सरकार ने पूरे देश में महंगाई, बेरोजगारी व धर्म के नाम पर लड़ाने का काम किया है उसे कांग्रेस सरकार दूर कर सके ताकि पूरे देश में इंडिया गठबंधन सरकार बन सकें। पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि पूरी श्यामपुर की जनता, युवा साथी, मातृशक्ति व वरिष्ठ लोगों ने लोस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को अपना आशीर्वाद दिया है व निश्चित किया कि इस बार हरिद्वार लोस से कांग्रेस पार्टी को विजई बनाएंगे ताकि इस गूंगी बहरी सरकार ने आमजन का जो उत्पीड़न किया है उसको दूर किया जा सके। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ केएस राणा, महिला जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, श्यामपुर के प्रधान विजयपाल सिंह जेठूड़ी, सोहनलाल, देवेंद्र रावत, ऋषि कपूर, सूरज भट्ट, भगवती प्रसाद सेमवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, मनोज गुसाई, धर्मानंद लखेडा, सुमनरानी, निर्मला देवी, धर्मेंद्र रावत, विनोद चौहान सहित कई लोग मौजूद थेl