उत्तराखंड

*यमकेश्वर – मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले प्रत्याशी को वोट नहीं *

गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी इन दिनों डोर टू डोर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। जिसके चलते अनिल बलूनी यमकेश्वर विधानसभा में प्रचार कर रहे थे, वही उनके साथ यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट भी मौजूद थी। प्रचार के दौरान भाजपा के ही महिला कार्यकर्ता ने उनका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया !
ग्रामीण कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके गांव तक अभी भी सड़क नहीं पहुंच पाई है। बीमारी में मरीज को खाट के जरिये अस्पताल तक पहुंचने के लिए मजबूर रहते है। जबकि ग्रामीण लगातार इसकी शिकायत विधायक से कर चुके हैं। महिलाओं ने कहा कि मोदी के नाम को लेकर वोट मांगने आ रहे प्रत्याशियों को कोई ग्रामीण वोट नहीं देंगे। महिलाओं ने साफ शब्दों में कहा कि प्रतिनिधियों को पहली बार क्षेत्र में देखा जा रहा है। इस तरह उन्हें वोट नहीं दिया जाएगा। वही मामला बिगड़ता देख भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने महिलाओं को मनाने की काफी कोशिश की। लेकिन ग्रामीण महिलाओं ने अनिल बलूनी की एक न सुनी इसके बाद अनिल बलूनी को वहाँ से जाना पड़ा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!