उत्तराखंड

*कावड़ ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स हेतु 11 चैकपोस्ट पर की गई वॉटरप्रूफ कैन.ओ.पी की व्यवस्था!*

ऋषिकेश दिनांक 23 जुलाई 2024

रिपोर्ट (शिवराज पोसवाल )

सावन मास कांवड़ मेला ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्था जैसे वॉटरप्रूफ टेंट, बरसाती, छाते आदि की व्यवस्था हेतु समस्त थाना प्रभारियो को आदेशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेशके निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा
अधिशासी अभियन्ता ऋषिकेश से मिटिगं कर कॉवड मेला ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था हेतु 11 वाटरप्रूफ टैंट (कैन.ओ.पी) निम्नलिखित जगह पर लगाए गए।

1.इंद्रमणि बडोनी चौक
2.लेबर कॉलोनी तिराहा
3.कैनालगेट तिराहा
4.गोल चक्कर
5.वीरभद्र तिराहा
6.आईडीपीएल पार्किंग
7.मनसादेवी तिराहा
8.खांड गांव पार्किंग
9.बैराज तिराहा
10.विस्थापित आईडीपीएल पार्किंग
11.गोरा देवी चौक

उपरोक्त जगह पर पुलिस बल हेतु उचित लाइट की व्यवस्था भी कार्रवाई गई है।
पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर बताया गया की सभी लोग बावर्दी दुरुस्त अच्छी ड्यूटी कर कांवड़ियो हेतु उचित व्यवस्था करते हुए उनका मार्गदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!