उत्तराखंडफिल्मी दुनिया

*पीआर फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले बनी माल्टीस्टारर उत्तराखंडी फीचर फिल्म संस्कार*

अ​भिनेता बलदेव राणा फिल्म खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे

ऋ​षिकेश।पीआर फिल्म प्रोडक्शन बैनर से तले बनी माल्टीस्टारर उत्तराखंडी फीचर फिल्म संस्का अपनी संस्कृति,संस्कार रीति रिवाज पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। फिल्म यह खास है ​कि अभिनय के बादशाह हर दिल अजीज जिनके संवाद डायलॉग प्रस्तुतिकरण का आकर्षक अंदाज सिने प्रेमियों को खूब भाता है। इस फिल्म के टीजर लॉन्च के बाद से खलनायक की भूमिका में बलदेव राणा के अभिनय को खूब पसंद किया जा रहा है। बलदेव राणा के अनुसार इस उम्र पड़ाव में उनकी ये दूसरी पारी की पहली फिल्म है। काफी लंबे समय बाद उन्होंने संस्कार फिल्म से शानदार वापसी की है है। साथ ही सैकड़ों हिट फिल्मों में अलग अलग बेहतरीन किरदार निभा चुके सुपर स्टार राजेश मालगुडी भी इस फिल्म में एक ओजस्वी ईमानदार इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे।और युवा दिलों की धड़कन अ​भिनेता संजय सिलोड़ी फिल्म में अपने आकर्षक अदाकारी के साथ नजर आएंगे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी रमेश रावत भी फिल्म संस्कार में हास्य अभिनेता के रूप में नजर आएंगे। सुप्रसिद्ध अभिनेत्री,सिवानी भंडारी,अंकिता परिहार,कुशुम चौहान का आकर्षक अभिनय का जलवा भी देखने को मिलेगा। फिल्म संस्कार इस लिए भी खास चर्चाओं में है की फिल्म में गदरत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी, स्वर कोकिला मीना राणा जी,सहित उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध बारह गायक,गायिकाओं ने गीत गाए है,और मधुर संगीत से गीतो को सजाया है,खूबसूरत बनाया है सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला जी ने,,और बहुत ही सुन्दर आकर्षक, कहानी, पटकथा, संवाद,डायलॉग ,गीत लिखे है,बहुमुखी प्रतिभा के धनी,पदम गुसाई जी ने,,फिल्म का उच्चस्तरीय निर्देशन किया है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!