ऋषिकेश में परिवहन विभाग और एम्स की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर इंद्रमणि बडोनी चौक पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। एम्स के ट्रामा विभाग के कर्मचारियों ने यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में आकर हेलमेट, सिटबेल्ट महत्व का समझाया। एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रामा रथ को किया रवाना बिना हेलमेट के वाहन चला रहे। 6से7 लोगों को हेलमेट वितरित किए गए। सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट भी बांटे।