*भद्रकाली के पास सवारी से भरी बस पलटी*
आज दिनांक 13.04.2024 को डीसीआर द्वारा सूचना मिली कि भद्रकाली से नरेंद्र नगर की तरफ पर बस पलट गई है। जिसमें कुछ लोग घायल हुए। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मुनि की रेती पुलिस मय प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती मय फोर्स के घटनास्थल पर रवाना हुए । डीसीआर से मिली सूचना के आधार पर थाना नरेंद्र नगर पुलिस मय थाना अध्यक्ष, एसडीआरएफ फायर सर्विस के मौके पर पहुंचे !
घटना स्थल से जानकारी करने पर बस में करीब 32 सवारी मौजूद थी। जिसमें दो व्यक्ति गंभीर घायल है। करीब 10 लोगों को उपचार हेतु राजकिय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया। बस की सवारी के मुताबिक बस का चालक तेजी से बस को चल रहाथा। मोड काटते समय बस अनियंत्रित होकर रोड पर पड़ी हुई बजरी से फिसल कर पलट गई। घायलों का उपचार राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में चल रहा है। जिनके संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है। उक्त बस ऋषिकेश से लंबगांव की ओर जा रही थी।