*गंगा की तेज़ लहरों में डूबा युवक थाना मुनि के रेती *
19अप्रैल 2024
लाख मने के बाद भीऔर जन जागरूकता के बावजूद बाहर से आए यूको का गंगा में डूबना जारी है जगह-जगह चेतावनी की बोर्ड पढ़ने के बाद भीयात्री समझ नहीं पा रहे हैं औरगंगा मेंआए दिन कोई न कोई डूब रहा है।
युवक अपने अन्य 4 दोस्तों के साथ चोपता से घूमकर आए थे और नदी में नहाने चले गए इसी दौरान एक युवक गंगा नदी में डूब गया।
ज्ञात हो कि कौड़ियाला के पास बिहार का एक युवक नदी में नहाने के दौरान नदी के अत्यधिक बहाव में आने से बह गया, व आगे जाकर डूब गया। एस डी आर एफ की टीम और ब्यासी एस आई हेमंत डुंगरियाल के साथ टीम सर्चिंग कर रही है , जिला पुलिस भी घटना स्थाल पर मौजूद है। खबर लिखे जाने तक अभी तक गंगा में डूबे युवक नहीं मिल पाया है।